कुवैत भेजने के नाम पर पांच लोगों से धोखाधड़ी
कुवैत भेजने के नाम पर पांच लोगों से धोखाधड़ी
रुद्रपुर/देहरादून। कुवैत भेजने के नाम पर रुद्रपुर की एक एजेंसी का मालिक बलिया निवासी पांच युवकों से डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर फरार हो गया। दिल्ली से फ्लाइट पकड़ने के लिए गुरुवार को रुद्रपुर पहुंचे युवक टिकट के लिए एजेंसी पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला। साथ ही संबंधित व्यक्ति का फोन भी बंद बता रहा है। ऐसे में पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्राम रसड़ा, बलिया निवासी मंजीत चौहान पुत्र बच्चू चौहान ने बताया कि उसके साथ चार अन्य साथी चितरंजन पुत्र बजरंगी, संजय पुष्पक, आजाद चौहान व चंद्रशेखर निवासी नगरा, बलिया ने कुवैत जाने की योजना बनाई।
बताया कि आजाद व चंद्रशेखर पहले भी कुवैत से कमाई कर वापस आ चुके हैं। करीब एक माह पहले उनकी जान-पहचान रुद्रपुर के एक युवक से हुई। जिसकी माडल कालोनी में वीजा एंड पासपोर्ट की एजेंसी है। पांचों ने कुवैत जाने के लिए आनलाइन युवक के खाते में डेढ़ लाख रुपये भेज दिए। जिसके बाद उसने 14 तारीख को दिल्ली से कुवैत की फ्लाइट का टिकट बुक किया। बुधवार को मंजीत अपने चारों साथियों संग सुहेलदेव एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए चला, लेकिन आरोपित एजेंसी वाले युवक ने उनसे दिल्ली न जाकर कार्यालय रुद्रपुर आने को कहा। बरेली ट्रेन से उतने के बाद वह रुद्रपुर पहुंचे। यहां माडल कालोनी पहुंचे तो कार्यालय पर ताला लटका मिला। आस-पास पूछताछ करने पर भी कोई पता नहीं चला। फोन किया तो बंद बताया। इससे उनके होश उड़ गए। मंजीत ने बताया कि प्रत्येक से 30 हजार रुपये लिए गये हैं। एकमुश्त डेढ़ लाख रुपये भेजा था। बताया कि पासपोर्ट भी उस व्यक्ति के पास है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है।