फरार चल रहा दस हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार
फरार चल रहा दस हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार
देहरादून, लूट के केस में 2019 से फरार चल रहे दस हजार रुपये के ईनामी बदमाश को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2016 में राजस्थान में भी डकैती का मुकदमा दर्ज है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तौसीफ पुत्र अब्दुल अजीज निवासी जवाहर पार्क, साहिबाबाद ने अपने तीन अन्य साथियों संग 13 दिसंबर 2019 को सिडकुल, हरिद्वार क्षेत्र में लूट की थी। आरोपी हथियारों के दम पर हर्बल कंपनी का कास्मेटिक सामान से भरा ट्रक लूट ले गए थे। इनमें तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया था। जबकि, तौसीफ फरार चल रहा था। उस पर दस हजार का ईनाम घोषित किया गया। एसटीएफ टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। उसे गुरुवार रात लोनी, जिला गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ के बाद एसटीएफ टीम ने उसे कोर्ट में पेश किया। वहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।