युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में योग की पढ़ाई करने वाले एक युवक पर युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगा है। साथ ही युवक पर योग सेंटर खोलने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने के भी आरोप लगाए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक कनखल थाना क्षेत्र के युवती की ओर से कोर्ट में दिये प्रार्थनापत्र में कहा गया है कि वर्ष 2015 से 2018 के बीच गुरुकुल कांगड़ी सम विवि में योग की पढ़ाई करने वाले अनिल कुमार निवासी हिसार हरियाणा ने उसके घर में कमरा किराए पर लिया था।
इस दौरान शादी का झांसा देकर उसे विभिन्न होटलों में ले गया और शारीरिक संबंध बनाए। बताया कि वह एक फैक्ट्री में सुपरवाइजर के तौर पर कार्य करती थी। इस दौरान पढ़ाई पूरी होने के बाद युवक बार-बार उससे पैसे भी लिया करता था। आरोप है कि 2019 में योगा सेंटर बनाने के नाम पर युवक ने उससे ढाई लाख रुपये लिए। बाद में अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। परिजनों ने साल 2020 में युवती की शादी दिल्ली कर दी। आरोप है कि इसके बाद भी आरोपी ने धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। इससे उसका पति के साथ विवाद हो गया और वह मायके आ गई। इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अनिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।