यूक्रेन संकट: भारतीय वायु सेना 630 भारतीयों को स्वदेश लाई
यूक्रेन संकट: भारतीय वायु सेना 630 भारतीयों को स्वदेश लाई
भारतीय वायु सेना ने यूक्रेन में फंसे 630 भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाने के लिए बृहस्पतिवार की रात से शुक्रवार की सुबह तक, रोमानिया और हंगरी से हिंडन एयरबेस तक तीन उड़ानें परिचालित कीं। वायु सेना ने बृहस्पतिवार को सुबह सरकार के ऑपरेशन गंगा के तहतरोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट, हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट और पोलैंड के शहर रजेसो से हिंडन एयरबेस तक चार उड़ानें परिचालित कीं जिनके जरिये 798 भारतीयों को वापस लाया गया। वायु सेना अब तक सात उड़ानों के जरिये कुल 1,428 भारतीयों को यूक्रेन से वापस ला चुकी है। इस अभियान में सी-17 विमान की सहायता ली गई। भारतीय वायु सेना ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “हंगरी और रोमानिया के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल कर, पिछली रात और आज सुबह तीन और सी-17 विमान हिंडन एयरबेस पर लौटे जिसमें यूक्रेन से 630 भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाया गया।”