जेल में सिद्धू हुए परेशान, साथी कैदी पर लगाया कैंटीन कार्ड के दुरुपयोग का आरोप
रोड रेस के मामले में 1 साल की कैद की सजा काट रहे नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल में अपने साथी कैदी से परेशान हैं। इतना ही नहीं, सिद्धू ने तो अपने साथी कैदी पर कैंटीन कार्ड के गलत इस्तेमाल का भी आरोप लगा दिया है। हालांकि पहले यह दावा किया गया था कि जेल के सिद्धू की बैरक में बंद कैदियों ने उनके बर्ताव पर सवाल उठाए थे। कैदियों ने सिद्धू के साथ नहीं रहने की बात कही थी। यही कारण है कि 3 कैदियों को उनके बैरक से हटा दिया गया था। हालांकि जेल मंत्री हरजोत बैंस ने कहा है कि कैदियों के साथ सिद्धू का कोई विवाद नहीं हुआ था।
इन सबके बीच इंडियन एक्सप्रेस की खबर को माने तो सिद्धू की पत्नी डॉक्टर नवजोत कौर ने बताया है कि वह फल खरीदने के लिए दो साथियों को अपने कार्ड देते थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैंटीन कार्ड रिचार्ज होने के कुछ दिनों के बाद 15000 रुपये की सीमा पूरी हो जाती थी। यही कारण रहा कि सिद्धू की ओर से शिकायत की गई थी। पंजाब डीजीपी जेल हरप्रीत सिंह सिद्धू ने बताया है कि कांग्रेस नेता ने जेल अधिकारियों को यह बताया है कि एक कैदी साथी ने उनके कैंटीन कार्ड का गलत इस्तेमाल किया है। साथी कैदी को सिद्धू के वार्ड से शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि उन्होंने सिद्धू के साथी कैदियों के साथ बहस की खबरों को भी खंडित किया है। उन्होंने दावा किया कि कैदियों को शिफ्ट करना जेल प्रशासन का सामान्य रूटीन है।
आपको बता दें कि कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व प्रमुख द्वारा एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण करने के बाद उन्हें 20 मई को पटियाला केंद्रीय जेल भेज दिया गया था। उन्हें 1998 के रोडरेज के एक मामले में उच्चतम न्यायालय ने एक साल की सश्रम कैद की सजा सुनाई थी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। सिद्धू को दो सप्ताह पहले जांच के लिए पटियाला के राजेंद्र अस्पताल ले जाया गया था। क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू के वकील एसपीएस वर्मा ने हाल में कहा था कि सिद्धू ने जेल में एक विशेष आहार का अनुरोध किया था। वकील के अनुसार सिद्धू, गेहूं से बनी वस्तुएं, चीनी, मैदा और कुछ अन्य खाद्य वस्तुएं नहीं खा सकते हैं।