चीन में कोरोना लॉकडाउन से बुरा हाल, आठ दिन से लोगों को खाना तक नहीं मिल रहा
कोरोना वायरस के नए लहर से चीन का बुरा हाल है। उत्तरी पश्चिम चीनी शहर जियान में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आठ दिन से लॉकडाउन जारी है। 1।3 करोड़ आबादी वाले इस शहर में कई लोग कई दिनों से भूखे हैं। चीनी नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक 29 दिसंबर को चीन में 156 नए लोकल ट्रांसमिशन वाले केस रिपोर्ट हुए हैं। इन 156 केस में से 155 जियान क्षेत्र से थे। लोकल ट्रांसमिशन के अलावा भी कोविड के 51 इंपोर्टेड केस मिले हैं। 9 दिसंबर से अब तक इस क्षेत्र में 1,117 नए मामले सामने आए हैं।
रिपोर्टर्स के मुताबिक 30 दिसंबर से क्षेत्र में बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की शुरुआत की गई है। इसके साथ ही सभी पब्लिक एक्टिविटी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मीडिया से बात करते हुए शहर के एक सरकारी अधिकारी झांग फेनगु ने कहा है कि जियान शहर वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई में जिंदगी और मौत वाले स्टेज में पहुंच गया है।