2022 में इमरान खान की राह बेहद मुश्किल, सत्ता से हो सकते हैं बाहर? – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

2022 में इमरान खान की राह बेहद मुश्किल, सत्ता से हो सकते हैं बाहर?

0

पाकिस्तान में इमरान सरकार की दिक्कतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इमरान सरकार एक साथ आतंकवाद, आर्थिक, सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ की अंदरूनी राजनीति आदि से जूझ रहे हैं। ऐसे में ऐसे सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या इमरान सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगी। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि 2022 में इमरान खान को किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

इमरान सरकार की हालात इस केस में चित्त और पट्ट दोनों केस में हार की है। सरकार मिनी बजट की तैयारी में है। यदि पाकिस्तान अंतररष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में फिर से एंट्री चाहता है तो इस बजट को संसद से पारित किया जाना जरूरी है। पिछली कैबिनेट में इमरान सरकार के सहयोगी दल इस बजट के विपक्ष में थे। सहयोगी दल के नेताओं को डर है कि इससे विनाशकारी मुद्रास्फीति लहर पैदा होगी और इससे और जोर का झटका लगेगा। PTI के टॉप के नेता भी इस बजट को लेकर साफ नहीं है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि सरकार अगर इस विधेयक से बच भी जाती है तो क्या इसके प्रभावों से बच पाएगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed