उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिखे अलग अंदाज में !!!

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोटरसाइकिल पर सवाल होकर डोर-टू-डोर प्रचार किया ।

टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर डोर-टू-डोर प्रचार किया ।उन्होंने लोोगो से अधिक मतदान कर भाजपा को पूर्ण बहुमत से विजय बनाने की अपील की।सोमवार को सीएम धामी टनकपुर में सुबह आठ बजे पहुंचे ।उन्होंने टनकपुर के विभिन्न जगहों में बैठकर चाय पर उपचुनाव की चर्चा की। यहां पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन रावत, महादेव आदि मौजूद रहे। उपचुनाव के चुनाव प्रचार का शोर रविवार को पांच बजे थम गया। आखिरी दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई जगहों पर जनसभाएं की। इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने विस के कई इलाकों में जाकर आखिरी दिन पूरी ताकत झोंकी।सीएम की पत्नी गीता धामी ने रविवार को प्रचार के आखिरी दिन डोर-टू-डोर प्रचार किया। उन्होंने उपचुनाव में सीएम धामी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने वर्मा लाइन में कार्की फॉर्म वेलफेयर सोसायटी के सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान रेखा साहू, नीलम भट्ट, कुशल, गीता देवी, लक्ष्मी धामी, मुन्नी देवी, सरस्वती आदि रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button