10 साल के अयान ने यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा पास कर रचा इतिहास – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

10 साल के अयान ने यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा पास कर रचा इतिहास

0

27 अप्रैल 2003 : गौतमबुद्ध नगर से 10 साल के अयान गुप्ता हाईस्कूल की परीक्षा पास करने वाले सबसे कम उम्र के छात्र बन गए हैं। अयान की उपलब्धि से परिवार में भी खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उन्होंने यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में शानदार नंबर हासिल किए। अयान ने हिंदी में 73, अंग्रेजी में 74, गणित में 82, विज्ञान में 83, सामाजिक विज्ञान में 78 और कंप्यूटर के पेपर में 70 अंक हासिल किए। नियमों के अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र की उम्र कम से कम 14 साल होनी चाहिए। हालांकि, स्कूल के प्रिंसिपल ने अयान को परीक्षा में बैठने के लिए बोर्ड से विशेष अनुमति ली थी।

अयान गुप्ता ग्रेटर नोएडा के दादरी के रहने वाले हैं। अयान के पिता एक चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और उनकी मां सविता गुप्ता अक्सर अयान को पढ़ाई में मदद करती हैं। माता-पिता के अनुसार कोविड लॉकडाउन के दौरान अयान अपने पाठ्यपुस्तक से ऊब गया और ऊंची कक्षाओं की पुस्तकों को पढ़ने लगा। उसकी लगन देख परिवार ने यह फैसला किया कि उसके लिए होम ट्यूशन की व्यवस्था की जाए और उसे ऐसे स्कूल में प्रवेश दिलाया जाए जहां वह बोर्ड की परीक्षा कम उम्र में दे सके। अयान के अनुसार वह इंजीनियर बनना चाहता है और अब जेईई और अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए पढ़ाई करेगा।

परिवार के अनुसार अयान गणित में पहले से ही काफी तेज रहा है। कुछ विषयों में उसे समस्य थी लेकिन थोड़ी सी मेहनत करने के बाद वह इनमें भी अपनी पकड़ बनाने में कामयाब रहा। लॉकडाउन खत्म होने के बाद बुलंदशहर के शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में अयान का दाखिला कराया गया और अब उसने दसवीं कक्षा की परीक्षा आराम से पास कर ली है। बताते चलें कि यूपी बोर्ड ने 25 अप्रैल को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का परिणाम जारी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *