राहुल गांधी के समर्थकों का सड़क पर विरोध प्रदर्शन, – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

राहुल गांधी के समर्थकों का सड़क पर विरोध प्रदर्शन,

0

महाराजगंज : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के कारण कांग्रेसियों ने आज सड़क पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने कहा कि सरकार गुंडागर्दी के बल पर विपक्ष को समाप्त करना चाहती है, जो लोक तंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि जिस भाषण से राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्ति हुई वह भाषण प्रधानमंत्री के खिलाफ था ही नहीं। वह भाषण उन लोगों के खिलाफ था, जो लोग जनता का पैसा लेकर देश छोड़ भाग गए, जिनमें नीरव मोदी, विजय माल्या समेत आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार राहुल के डर के वजह से उनकी संसद सदस्यता समाप्त करा दी जो घोर निन्दनीय है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च निकालते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे और अपने शिकायती पत्र प्रशासन को सौंपा। इस दौरान फरेंदा से कांग्रेस विधायक और प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक प्रसाद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शरदेन्दु पांडे, विजय सिंह, विराज वीर अभिमन्यु, समेत सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *