बीजेपी जितना जीत का स्वाद चखेगी और आगे बढ़ेगी, उतना ही विपक्ष से हमले बढ़ने लगेंगे : पीएम मोदी
मंगलवार 28 मार्च 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को गुरु मंत्र देते हुए सलाह दी है कि वे और मजबूती के साथ लड़ने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि पार्टी जितना मजबूत और सफल होगी, उतने ही विपक्ष की ओर से हमले तेज होंगे।यह बैठक पीएम की मौजूदगी में संसद भवन परिसर में हुई, जिसमें पार्टी चीफ जेपी नड्डा ने नॉर्थ ईस्ट के विधान सभा चुनावों में हालिया जीत (त्रिपुरा,मेघालय और नागालैंड) के लिए मोदी को माला पहनाया। इस बीच, पार्टी के सभी सांसदों ने ताली बजाकर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।
इससे पहले संसदीय दल की ओर से पीएम का स्वागत करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने नॉर्थ ईस्ट के तीनों सूबों की जीत और शानदार बजट के लिए उन्हें बधाई दी। साथ ही सभी सांसदों की तरफ से उनका अभिनंदन किया और आभार व्यक्त किया।