चकराता में कार गिरी गहरी खाई में, मौके पर तीन लोगों की हुई मौत
देर रात आर्मी कैंट ने चकराता थाना पुलिस को सूचना दी की चकराता गेट के पास एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा है, सूचना पर चकराता थाना पुलिस सहित एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि दिल्ली नंबर की एक सेंट्रो कार तकरीबन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी है, कार में ड्राइवर सहित कुल 6 लोग सवार थे, मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल खाई में जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
घटना के वक्त कार से चटककर दो घायल लोग 300 मीटर नीचे खाई में अटके हुए थे जिन्हें तत्काल रेसक्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।
बाकी अन्य चार लोगों को 500 मीटर नीचे गहरी खाई से कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
घटना में एक मृतक हरिद्वार का रहने वाला है बाकी सभी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।
घटना में घायल एक व्यक्ति द्वारा बताया गया की गाड़ी प्रमोद पाठक नाम का लड़का चला रहा था जो गांव का रहने वाला है, जिसे पहाड़ी रास्तों पर चलने का अंदाजा नहीं, जिसके चलते अचानक मोड आने पर ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाए और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी।