विधायक बंशीधर भगत ने रेरा के नियमों को लागू करने से हल्द्वानी व रामनगर क्षेत्र में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों से मुख्यमंत्री धामी को कराया अवगत
23 सितंबर 2023 उत्तराखंड : बंशीधर भगत शनिवार को देहरादून में मुख्यमंत्री से मिले। उन्होंने सीएम को बताया कि एक माह से भी अधिक समय से आंदोलनरत किसान व रियल एस्टेट कारोबारियों की दुविधा अब तक दूर नहीं हो पाई है। उन्होंने रेरा के नियमों को लागू करने से हल्द्वानी व रामनगर क्षेत्र में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री से एक बार फिर से क्षेत्र के बड़ी व छोटी जोत के किसान प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनकी समस्या का जल्द समाधान निकालने का आग्रह किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने रविवार को प्रभावित किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया। भगत ने बताया कि रविवार को किसानों का प्रतिनिधिमंडल हल्द्वानी से देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा।