भारत में कोरोना ने तेजी से पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में देश में 1890 नए कोविड के केस आए सामने
कोरोना केस : भारत में कोरोना ने एक बार फिर से तेजी पकड़ ली है, जो चिंता का विषय बना हुआ है । पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1890 नए मामले दर्ज हुए हैं जिससे देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 9433 हो गई है। इससे पहले पिछले साल 28 अक्टूबर को भारत में 2208 कोरोना केस सामने आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड से सात और मौतें भी देश में दर्ज की गई हैं। इसी के साथ भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,831 हो गई है। महाराष्ट्र और गुजरात में पिछले 24 घंटे में जहां दो-दो मौतें हुईं। वहीं, केरल से तीन मौतों की सूचना सामने आई है।