भारतीय किसान यूनियन लोकसभा चुनाव 2024 में किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करेगी : राकेश टिकैत
प्रयागराज: किसान नेता राकेश टिकैत ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करेगी। हालांकि उस बीच उन्होंने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसी के साथ उन्होंने संकेत भी दिया कि भले ही संगठन किसी का समर्थन नहीं करेगा लेकिन वह भाजपा के खिलाफ जरूर रहेंगे। राकेश टिकैत के द्वारा कहा गया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने तमाम तरह के आश्वासन दिए हैं। कहा गया है कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां किसानों के हितों को लेकर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। राकेश टिकैत ने चुनाव से पहले राहुल गांधी और किसान संगठनों के बीच होने वाली बड़ी बैठक को लेकर भी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि आवारा जानवरों के चलते किसानों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार इस समस्या को लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है न ही इसके कोई संकेत मिल रहे हैं। किसान इन दिनों काफी ज्यादा नाराज है। राकेश टिकैत के द्वारा कहा गया कि जहां भी किसानों पर अत्याचार होगा वहां पर वह विरोध जरूर करेंगे। फिर चाहे वहां बीजेपी की सरकार हो या किसी भी दल की सरकार हो।