खेलदेश

श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से खेली जाने वाली वनडे सीरीज से बाहर

सीरीज का आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.

Shreyas Iyer Ruled Out:   भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. बैक इंजरी का शिकार हुए हैं. टीम मैनेजमेंट ने रजत पाटीदार को श्रेयस की जगह मौका दिया है. भारत-न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी से वनडे सीरीज खेली जानी है. इससे ठीक पहले भारतीय खेमे को बड़ा झटका लगा है. अय्यर की चोट के लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्वीट करके जानकारी दी है. श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और वे कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन वे न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से खेली जाने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. अय्यर बैंक इंजरी का शिकार हुए हैं. बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि वे बैंगलोर में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जाएंगे. अय्यर के बाहर होने के बाद रजत पाटीदार को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. रजत का घरेलू मैचों में प्रभावी प्रदर्शन रहा है.

 भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी को सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला रायपुर में 21 जनवरी को आयोजित होगा. सीरीज का आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.

भारत की अपडेटेड वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button