भंडारा खाने से कई बच्चे हुए बेहोश, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
बागपत: फैजपुर निनाना गांव में भंडारे की खिचड़ी खाने से कई लोग बीमार हो गए। बीमार लोगों की संख्या 40 बताई जा रही है जिसमें 30 बच्चे और 10 युवक है ।गांव में ओमप्रकाश उर्फ पिप्पन नाम के व्यक्ति ने रविवार को भंडारा किया था। उसने सुबह प्रसाद में खीर बांटी थी, जबकि शाम को करीब पांच बजे खिचड़ी बांटी। जहां करीब 100 लोगों ने प्रसाद की खिचड़ी खाई। उनमें से अधिकतर को करीब चार घंटे बाद चक्कर आने लगे और उल्टी शुरू हो गई। कई बच्चे बेहोश हो गए। इनकी हालत ज्यादा खराब होने लगी तो जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर सत्यप्रकाश ने बताया कि जिनको भर्ती कराया गया है, उन सभी के शरीर में सुस्ती है। यह अधिकतर तभी होता है, जब नशीले पदार्थ का ज्यादा सेवन किया जाता है। उनकी हालत देखकर लग रहा है कि उनको भांग या अन्य कोई नशीला पदार्थ खिलाया गया है । एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।