ब्रिटेन की औद्योगिक इकाइयों से भारत में करीब चार लाख पिच्चत्तर हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है : सीएम पुष्कर सिंह धामी – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

ब्रिटेन की औद्योगिक इकाइयों से भारत में करीब चार लाख पिच्चत्तर हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है : सीएम पुष्कर सिंह धामी

0

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी इन दिनों चार दिवसीय उत्तराखंड सरकार के एक डेलिगेशन के साथ लंदन दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम धामी उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए उद्योगपतियों के साथ बैठक कर रहे हैं. एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रिटेन भारत में छठा सबसे बड़ा निवेशक है. छह सौ से ज्यादा ब्रिटेन की भारत में उद्योग इकाइयां काम कर रही हैं. जिनका टर्नओवर भी करीब 50 बिलियन डॉलर के आसपास है.ब्रिटेन की औद्योगिक इकाइयों से भारत में करीब चार लाख पिच्चत्तर हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है.सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि ब्रिटेन द्वारा शिक्षा, खुदरा उपभोक्ता सामान, जीवन विज्ञान, स्वास्थ्य सेवाएं में भारत में निवेश किया हुआ है. उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि भारत और ब्रिटेन दूसरा सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) वाला देश है. वहीं लंदन में उषा ब्रेको लिमिटेड के अध्यक्ष प्रशांत झावर के साथ प्रदेश में ₹1000 करोड़ के निवेश का एमओयू साइन हुआ है. जबकि उत्तराखंड में आयोजित उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 2.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य रखा गया है, जो प्रदेश में विकास को गति देगा. सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निवेश के माध्यम से उत्तराखंड मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है.गौर हो कि उत्तराखंड में दिसंबर महीने में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाना है. जिसको देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड सरकार का एक डेलिगेशन ब्रिटेन दौरे पर गया हुआ है. उत्तराखंड में निवेश की तलाश को लेकर उत्तराखंड सरकार का डेलिगेशन लंदन में उद्यमियों को रिझाने का प्रयास कर रहा है और लंदन के उद्यमियों के साथ बैठकों का दौर जारी है. जिससे प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश आ सके.सीएम के साथ उत्तराखंड सरकार का डेलिगेशन 25 सितंबर से 29 सितंबर के लिए विदेश दौरे पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *