बागेश्वर में बहुउद्देशीय शिविरों की तिथि की गई निर्धारित
बागेश्वर 12 सिंतबर, 2023 : जन समस्याओं के निराकरण के लिए जनपद में बहुउद्देशीय शिविरों की तिथि निर्धारित की गयी है। निर्धारित तिथि के अनुसार राइका बोहाला में 15 सिंतबर, 20 अक्टूबर राइका बंतोली, 17 नवंबर राइका बदियाकोट, 15 दिसंबर राइका सूपी के साथ ही 05 जनवरी, 2024 को राप्रावि रावतसेरा, 19 जनवरी राउमावि कन्धार, 02 फरवरी राइका कन्यालीकोट तथा 16 फरवरी, 2024 को राइका चौहना (डोबा) में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित होंगे।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बातया कि शिविरों में वृद्धावस्था/विधवा/दिव्यांग किसान पेंशन परित्यक्ता अविवाहित महिला तीलू रौतेली पेंशन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के आवेदन पत्र भरवाये जाने के साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाएंगे तथा स्वास्थ्य जाँच और औषधि वितरण किया जाएगा। वहीं राजस्व विभाग द्वारा आय, जाति व स्थार्इ निवास प्रमाण पत्र बनाये जाएंगे व म्यूटेशन के मामले निस्तारित किये जाएंगे। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचार्इ, विद्युत, कृषि उद्यान, जिला पूर्ति, परिवहन, सैनिक कल्याण, पर्यटन, लोक निर्माण,सेवायोजन जन्म मृत्यु पंजीकरण, वन विभाग, पशुपालन, पंचायत राज विभाग सहित अन्य सभी विभागों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। शिविर में नशे से होने वाली हानि एवं उसकी रोकथाम आदि के सम्बन्ध में जागरूकता एवं प्रचार प्रसार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाये जाएंगे तथा पात्र लोगों को लाभान्वित करने की कार्यवाही की जायेगी। किसी विभाग द्वारा लाभार्थियों को अनुदान या अन्य कोर्इ सहायता उपलब्ध करार्इ जानी है तो उसे भी शिविर में वितरित किया जायेगा।