फौजी ने ट्रेन के नीचे आकर की आत्महत्या , परिजन उसे जबरदस्ती आर्मी में भेजना चाहते थे – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

फौजी ने ट्रेन के नीचे आकर की आत्महत्या , परिजन उसे जबरदस्ती आर्मी में भेजना चाहते थे

0

देहरादून 24 मार्च 2023 : एक फौजी ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। बद्रीपुर रेलवे फाटक से माजरी रेलवे फाटक के बीच यह घटना हुई । नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली है। इस पर चौकी जोगीवाला पुलिस फोर्स तत्काल मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति रेल पटरी पर पड़ा मिला। उसके सिर का ऊपरी हिस्सा कटा हुआ था। मृतक के पास एक मोबाइल फोन मिला। अन्य कोई आईडी नहीं थी।

थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक के घरवालों को फोन करने पर मृतक की पहचान महेंद्र कुमार (23 वर्ष) पुत्र श्रीराम निवासी गांव बरवाड़ा थाना सामोद जिला जयपुर राजस्थान के रूप में हुई। बताया कि वह क्लेमेंटटाउन में आर्मी में नौकरी करता था। उसके परिजन उसे लेकर आज ही क्लमेंटटाउन आए थे। आईएसबीटी में ऑटो के बहाने वह भाग गया और ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह आर्मी में नौकरी नहीं करना चाहता था, लेकिन परिजन उसे जबरदस्ती यहां लेकर आए थे। इससे वह नाराज था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed