पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राजकीय शिक्षक संघ 1 अक्टूबर को मुख्यमन्त्री आवास का करेंगे घेराव

20 सितंबर 2023 उत्तराखंड : बुधवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राशि संघ के ब्लॉक मंत्री धनवीर चन्द्र ने सभी कर्मचारियों से पुरानी पेंशन बहाली हेतु देहरादून में 1 अक्टूबर को मुख्यमन्त्री आवास के घेराव में पूरी भागीदारी का आहवान किया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जयदीप, महामन्त्री सीताराम पोखरियाल व हरीश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष दयासागर उनियाल, जिला अध्यक्ष राजीव उनियाल ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर एनओपीआरयूएफ ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष राकेश चन्द, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक मियां, महिला उपाध्यक्ष रजनी विष्ट, सचिव विजय आर्य, मीडिया प्रभारी पूर्वानन्द बंगवाल को चुना गया। बैठक में सतीश बलूनी, धनवीर चन्द रमोला, शशिमोहन रावत, शीतल डुकलान, पूर्णानन्द बंगवाल, जयदीप भक्त, सीताराम पोखरियाल, हिमाशु जगूड़ी, हरीश डंगवाल, पूनम-चौहान, धीरज डंगवाल, भुवनेश पाल आदि मौजूद रहे।