निशंक ने योग नगरी ऋषिकेश में केंद्रीय मंत्री गड़करी से की शिष्टाचार भेंट
ऋषिकेश | उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियल निशंक ने योग नगरी ऋषिकेश में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर डॉक्टर निशंक ने श्री गड़करी से अपने लोकसभा क्षेत्र की योजनाओं पर विस्तृत वार्ता की । उन्होंने विशेषकर श्यामपुर फाटक ऋषिकेश में फ्लाईओवर का निर्माण का विषय उठाया जिससे क्षेत्र की जनता को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी। डॉक्टर निशंक ने डालूवाला-लालवाला- धनौरी मार्ग में रिठौरा ग्रान्ट के पास रतमऊ नदी पर पुल निर्माण किये जाने का भी आग्रह किया उन्होंने आईएसबीटी से ट्रांसपोर्ट नगर तक बने फ्लाईओवर का डाट मन्दिर तक विस्तारीकरण किये जाने की माँग को भी केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री जी के समक्ष रखा । भारत माला प्रोजेक्ट के तहत लिंक रोड पर मानक पुर आदमपुर इंटर चेंज हेतु निवेदन करते हुए डाक्टर निशंक ने कहा क़ि इससे लाखों लोग लाभान्वित होंगे । इसके अतिरिक्त उन्होंने मंगलौर ओवर ब्रिज से रूड़की रेलवे फाटक ओव ब्रिज, रामपुर चुंगी रूड़की से सालियर हाईवे ब्रिज तक मोटर मार्ग का चौड़ीरण कर डबल लेन मोटर मार्ग निर्माण, मनसादेवी ऋषिकेश में फ्लाईओवर निर्माण का आग्रह भी किया
डाक्टर निशंक ने गुमानीवाला, ऋषिकेश निकट श्यामपुर पुलिस चौकी में फ्लाईओवर निर्माण, हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर डाक्टर निशंक ने भूतल परिवहन मंत्री श्री गड़करी को थानो स्थित लेखक गाँव आने का निमंत्रण दिया और उन्हें अपनी नवीनतम कृतियाँ भेंट की