जर्जर हो चुके पुल का होगा पुनः निर्माण , 94 लाख रुपये की लागत से होगा पुल का निर्माण
25 सितंबर 2023 : पश्चिम वाला रोड पर स्थित खाले पर 94 लाख रुपये की लागत से नए पुल का निर्माण किया जाएगा। पुल 17 मीटर लंबा और 4.25 मीटर चौड़ा होगा। फिलहाल लोक निर्माण विभाग ने जर्जर हो चुके पुल को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है।
जिस कारण लोगों को विकासनगर पहुंचने के लिए दो से तीन किमी की अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ रही है।
करीब तीन माह पहले पुल के पीलर पर दरारें आ गई थीं, जिसे देखते हुए विभाग ने पुल के दोनों तरफ दीवार का निर्माण कर सुरक्षा की दृष्टि से पुल पर भारी और चौपहिया वाहनों की आवाजाही बंद करा दी थी। यहां से सिर्फ दुपहिया वाहन और पैदल यात्री ही निकल पा रहे थे, लेकिन अब विभाग ने जर्जर पुल को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है।
पुल को तोड़ने के लिए जेसीबी और ड्रिल मशीन का सहारा लिया जा रहा है। स्थानीय निवासी संतोष शर्मा, नीरज भट्ट, सुरेशानंद का कहना है कि पुल से रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है। उन्होंने शीघ्र पुल का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि विकासनगर जाने वाले लोगों को वाया बदामावाला और भोजावाला होकर अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है। यह सड़क पश्चिमीवाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जूनियर हाईस्कूल पश्चिमीवाला को भी जोड़ती है
सड़क से लांघा, रूद्रपुर, देवथला, केदारावाला, बालूवाला, पृथ्वीपुर, पृथ्वीपुर खेड़ा, बुलाकीवाला, मेहूवाला, मेहूवाला खलासा समेत एक दर्जन से अधिक गांवों की आबादी रोजाना सफर करती है। सड़क इन गांवों को विकासनगर बाजार, तहसील और ब्लॉक मुख्यालय से जोड़ती है।