गंगा दशहरा स्नान पर्व पर यूपी-दिल्ली का ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
गंगा दशहरा स्नान पर्व को लेकर हरिद्वार पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। हाईवे पर आठ जून की दोपहर के बाद से भारी वाहन स्नान पर्व सकुशल सम्पन्न होने तक नहीं दौड़ सकेंगे। पूरे मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी जाएगी। गंगा दशहरा स्नान को लेकर धर्मनगरी के होटलों में बुकिंग का दौर शुरू हो गया है। हाल ही में सम्पन्न हुई सोमवती अमावस्या पर लागू किए गए यातायात प्लान को बरकरार रखा जाएगा। हालांकि पंजाब-हरियाणा की तरफ से आने वाले यात्री वाहनों को धीरवाली पार्किंग में पार्क कराने को लेकर मंथन चल रहा है। नौ जून को गंगा दशहरा का स्नान पर्व है। इस स्नान पर्वपर कई राज्यों से श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने पहुंचते हैं।हालांकि यह योजना अभी पाइप लाइन में है। डीआईजी-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आठ जून को पुलिस मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात कर दी जाएगी। दोपहर बाद यातायात का दबाव होने पर भारी वाहन भी हाईवे पर प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे। स्नान पर्व सम्पन्न होने के बाद उन्हें छोड़ा जाएगा।हरिद्वार में होटलों और धर्मशालाओं में अच्छी खासी बुकिंग शुरू हो गई है। इस बार 8 जून से लेकर 11 जून तक की बुकिंग की अधिक डिमांड है। क्योंकि गुरुवार को गंगा दशहरा और अगले दिन निर्जला एकादशी स्नान होने के बाद दो दिन का वीकेंड भी पड़ रहा है। चार दिन धर्मनगरी में अच्छी खासी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। होटलों में अभी बुकिंग शुरू हो गई। धर्मशालाओं के फुल होने का कारण चारधाम यात्रा भी है। चूकिं चारधाम में जाने वाले यात्री हरिद्वार की विभिन्न धर्मशालाओं में रुके हुए हैं। हरिद्वार में करीब 450 धर्मशालाएं और 1200 होटल हैं। सामान्य होटलों में 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक कमरा मिल रहा है। 2019 में 26 लाख आए थे श्रद्धालु: वर्ष 2016 के गंगा दशहरा स्नान में 18.25 लाख, 2017 में 13.55 लाख, 2018 में 21.36 लाख और 2019 के स्नान में सबसे अधिक 26.05 लाख श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे थे।