कर्नाटक में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने नवनियुक्त मंत्रियों को दिलाई शपथ – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

कर्नाटक में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने नवनियुक्त मंत्रियों को दिलाई शपथ

0

27 मई 2023 शनिवार :    कर्नाटक में सरकार बनने के एक हफ्ते बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया . 24 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली . राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने नवनियुक्त मंत्रियों को शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार और स्पीकर यू.टी. खादर ने नए मंत्रियों को बधाई दी.

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एच. के. पाटिल, एन. चेलुवरायस्वामी, सिद्दारमैया, के. वेंकटेश द्वारा शुरू किए गए अहिंदा आंदोलन के साथ खड़े होने वाले एकमात्र वोक्कालिगा विधायक ईश्वर खंड्रे, शरणबसप्पा बापूगौडा दर्शनापुर और आर.बी. थिम्मापुर ने ईश्वर के नाम पर शपथ ली.

कांग्रेस नेता शिवराज तंगाडगी, एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के करीबी शरणप्रकाश रुद्रप्पा पाटिल, मोगावीरा समुदाय से संबंधित मंकल वैद्य और जैन समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले डी. सुधाकर, संतोष लाड, एआईसीसी सचिव और तेलंगाना कांग्रेस प्रभारी एन.एस. बोसेराजू, सीएम सिद्दारमैया के करीबी विश्वासपात्र भैरथी सुरेश, मधु बंगारप्पा और एम.सी. सुधाकर ने भी भगवान के नाम पर शपथ ली. कांग्रेस नेता एच.सी. महादेवप्पा ने सत्य और निष्ठा की शपथ ली. के.एन. राजन्ना ने बुद्ध, बसव, अंबेडकर और महर्षि वाल्मीकि के नाम पर शपथ ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed