उत्तराखंड

आचार संहिता का पालन न करने वालो पर होगी कडी कार्रवाई

पटेलनगर पुलिस ने नाइट कर्फ्यू का पालन न करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

देहरादून।आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर लोगों को जागरुक किया। साथ ही पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति की ओर से शराब, उपहार या फिर धनराशि बांटे जाने पर पुलिस को शिकायत की जाए। पुलिस ने अपने मोबाइल नंबर भी क्षेत्र में लोगों को उपलब्ध कराये। साथ-साथ आम जनता को कोविड-19 के नियमो का पालन करने और मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के लिए जागरुक किया।मंगलवार को पटेलनगर पुलिस ने क्षेत्राधिकारी सदर नरेंद्र पंत के नेतृत्व में ब्रहमपुरी,लोहियानगर, ब्राहमणवाला आदि क्षेत्र मे किया। फ्लैग मार्च में आम जनता को आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के लिए जागरुक किया। जिसमें आम जनता को वर्तमान समय मे लागू आदर्श आचार संहिता के नियमो का पालन करने के साथ ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। फ्लैग मार्च मे प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर रविन्द्र सिह यादव, समस्त चौकी प्रभारियों, दरोगा, चीता मोबाइल, पीएसी 02 प्लाटून ने प्रतिभाग किया।देहरादून। पटेलनगर पुलिस ने नाइट कर्फ्यू का पालन न करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पटेलनगर इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर नाइट कर्फ्यू के आदेश किए गए है। सोमवार की रात कोतवाली क्षेत्र में अलग अलग जगह सड़कों में घूम रहे छह लोगों को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुर्तजा पुत्र सत्तार निवासी छुटमलपुर मथाना गांव फतेहपुरी उत्तर प्रदेश, लक्की कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी ब्रहमपुरी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून, शहनवाज पुत्र कुरबान निवासी माजरा आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून, अंजार पुत्र मौ. अब्दुल निवासी माजरा आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर, नारायण सिंह पुत्र राम सिंह निवासी चमनपुरी ग्रीन पार्क कोतवाली पटेलनगर, शंकर सैनी पुत्र कुनकुन सैनी निवासी निरंजनपुर मंडी डाबर वाली गली पटेलनगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button