अब हर एक व्यक्ति व्हाट्सएप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ सकता है
19 सितंबर 2023 : पीएम मोदी ने अपना व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया है। इसमें उन्होंने नए संसद भवन से अपनी फोटो शेयर की है। साथ ही लिखा कि व्हाट्सएप कम्युनिटी जॉइन करने के बाद वह बेहद रोमांचित महसूस कर रहे हैं।
पीएम मोदी को व्हाट्सएप चैनल पर अब तक 22 हजार से अधिक लोग फॉलो कर चुके हैं। उन्होंने अपनी पहली पोस्ट में लिखा है, “व्हाट्सएप कम्युनिटी से जुड़कर रोमांचित हूँ। यह निरंतर बातचीत की हमारी यात्रा में एक और कदम है। आइए यहाँ जुड़े रहें। यह नए संसद भवन की एक तस्वीर है।” फोटो में पीएम मोदी नए संसद भवन में कुछ पढ़ते नजर आ रहे हैं।
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप, व्हाट्सएप ने हाल ही में अपना नया फीचर चैनल जारी किया है। यह टेलीग्राम चैनल की ही तरह है। लेकिन फिलहाल इसे सेलिब्रिटीज के लिए ही लॉन्च किया गया है। इसके अलावा व्हाट्सएप ने चैनल में डायरेक्ट्री सर्च का ऑप्शन भी दिया है। इसके जरिए यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से सेलिब्रिटी को सर्च कर उनके बनाए चैनल देख सकते हैं।
व्हाट्सएप यूजर्स को चैनल देखने के लिए सबसे पहले अपना व्हाट्सएप अपडेट करना होगा। इसके बाद, यूजर्स को स्टेटस की जगह पर अपडेट दिखाई देगा। जहाँ यूजर्स चैनल के साथ ही व्हाट्सएप चैनल भी देख पाएँगे। प्रधानमंत्री मोदी का व्हाट्सएप चैनल देखने के लिए अपडेट टैब पर फाइंड चैनल्स के ऑप्शन में जाकर पीएम मोदी सर्च करना होगा। यहाँ आपको उनका व्हाट्सएप चैनल दिखाई देगा। उन्हें फॉलो करने के लिए प्लस ऑइकन या फिर फॉलो पर क्लिक करना होगा। इसी तरह अन्य सेलिब्रिटी से भी जुड़ सकते हैं।
व्हाट्सएप चैनल पर यूजर्स को किसी भी पोस्ट पर अभी सिर्फ रिएक्शन का ही ऑप्शन दिया गया है। यानी यूजर्स पोस्ट पर कमेंट नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही बेहद जरुरी बात यह है कि व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के बाद भी कोई आपका मोबाइल नंबर नहीं देख सकता। यही नहीं एडमिन के अलावा कोई भी प्रोफ़ाइल का नाम भी नहीं देख पाएगा। कुल मिलाकर व्हाट्सएप ने अपने इस नए फीचर को लॉन्च करते हुए सेक्योरिटी का भी ध्यान रखा है।