बुध पूर्णिमा पर लुंबिनी पहुंचे नरेंद्र मोदी, नेपाल के पीएम ने किया स्वागत, मायादेवी मंदिर के किए दर्शन – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

बुध पूर्णिमा पर लुंबिनी पहुंचे नरेंद्र मोदी, नेपाल के पीएम ने किया स्वागत, मायादेवी मंदिर के किए दर्शन

0

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेपाल के लुंबिनी में पहुंचे हैं। आपको बता दें कि लुंबिनी में ही भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। नेपाल में प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इसपे बाद पीएम नरेंद्र मोदी लुंबिनी के महामायादेवी मंदिर गए जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। यात्रा से पहले मोदी ने रविवार को कहा था कि भारत और नेपाल के संबंध ‘‘अद्वितीय’’ हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां जारी बयान में कहा कि पिछले महीने नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की भारत यात्रा के दौरान हुई ‘‘लाभप्रद’’ चर्चा के बाद दोबारा उनसे मिलने को लेकर उत्सुक हूं। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष जलविद्युत, विकास और संपर्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को विस्तार देने को लेकर बनी समझ को आगे बढ़ाएंगे।

मोदी ने नेपाल यात्रा से पहले जारी बयान में कहा, ‘‘हमारे नेपाल के साथ संबंध अद्वितीय हैं। भारत और नेपाल के बीच सभ्यतागत और लोगों से लोगों के संबंध हमारे करीबी रिश्तों की स्थायी इमारत पर खड़े हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी इस यात्रा का उद्देश्य समय की कसौटी पर खरे उतरे इन संबंधों को और मजबूत करना है, जिन्हें सदियों से पोषित किया गया है और ये हमारे आपसी मेलजोल के लंबे इतिहास में दर्ज हैं।’’ उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को एक दिवसीय यात्रा पर भगवान बुद्ध के जन्मस्थान लुम्बिनी जाएंगे। वर्ष 2014 में पद संभालने के बाद प्रधानमंत्री की यह पांचवी नेपाल यात्रा है। मोदी ने कहा, ‘‘ मैं बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने को लेकर उत्सुक हूं। भगवान बुद्ध के पवित्र जन्मस्थान पर श्रद्धा प्रकट करने वाले लाखों भारतीयों का अनुकरण कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed