यूपी चुनाव समय पर, आयोग ने कहा राजनीतिक दल यही चाहते हैं
भारत के चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव को लेकर लखनऊ में तीन दिन तक बैठक की. आयोग ने कहा कि प्रांत के राजनीतिक दलों की इच्छा है कि चुनाव समय पर हों. ओमिक्रॉन को लेकर चुनाव कराने पर असमंजस की स्थिति है.गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा, “यूपी में वर्तमान सरकार का कार्यकाल 14 मई को समाप्त हो रहा है. निर्वाचन आयोग सामान्य पोलिंग ही कराएगा. हमने राजनीतिक पार्टियों के साथ मीटिंग की है |
राजनीतिक दल चाहते हैं कि चुनाव समय पर हों. हमने मुख्य सचिव, डीजीपी और जिलाधिकारियों के साथ भी बैठक की है” पिछले दिनों इलाहाबाद हाई कोर्ट ने चुनाव टालने को लेकर सुझाव दिया था. इसके बाद चुनाव आयोग ने तय किया कि राज्यों की रिपोर्ट के आधार पर ही चुनाव कराने का फैसला किया जाएगा. प्रदेश के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में आयोग ने ओमिक्रॉन संकट, कोरोना संक्रमण और टीकाकरण जैसे मुद्दों पर भी जानकारी ली.