आज उत्तराखंड राज्य में कोरोना के 3200 नए मामले मिले  – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

आज उत्तराखंड राज्य में कोरोना के 3200 नए मामले मिले 

0

आज उत्तराखंड राज्य में कोरोना के 3200 नए मामले मिले 

उत्तराखंड में आज 3200 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है, जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है। आज 676 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इसके साथ ही अब सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 12349 पर

पहुंच गया है।

पढ़ें जिलेवार आंकड़े:

• देहरादून 1030

• हरिद्वार 543

• नैनीताल 494

• पौड़ी गढ़वाल 131

• पथौरागढ़ 58

• रुद्रप्रयाग 52

• टिहरी गढ़वाल 112

• ऊधमसिंहनगर 432

• उत्तरकाशी 62

चंपावत 46

चमोली 40

बागेश्वर 38

अल्मोड़ा 165

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *