तमिलनाडु: 6 दिन की बच्ची को दफना कर माता-पिता हो गए गायब, हत्या की आशंका; केस दर्ज
तमिलनाडु में 6 दिन की एक बच्ची की मौत के बाद उसके माता-पिता की तलाश की जा रही है। आशंका है कि कपल ने इस नवजात की हत्या की है। मामला पेरमबलूर जिले के पेरायूर की है। बच्ची के माता-पिता अपनी 2 बेटियों के साथ गायब हो गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस नवजात की मौत की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक यह मामला सोमवार को उस वक्त सामने में आया जब स्थानीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने संदेहास्पद परिस्थितियों में नवजात की मौत को लेकर आशंका जाहिर की। बताया जा रहा है कि इस मौत के बाद 30 साल का ओ मुत्थुपंडी और 23 साल की उसकी पत्नी कौशल्या अपनी चार और छह साल की बच्चियों के साथ लापता हो गए हैं। मुत्थुपंडी पेशे से मजदूर बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया है कि 21 दिसंबर को कौशल्या ने सेदापट्टी प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था। इसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। इसके बाद गांव की एक हेल्थ नर्स मां और बच्ची के स्वास्थ्य जांच के लिए उनके घर 26 दिसंबर को पहुंची थीं। यहां उन्हें नवजात बच्ची नहीं मिली। कपल ने नर्स को बताया कि नवजात की अचानक मौत हो गई और उनलोगों ने उसे अपने घर के सामने दफना दिया।