पैसों के लिए शख्स ने 14 बार लगवाई कोरोना वैक्सीन, ऐसे हुआ खुलासा – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

पैसों के लिए शख्स ने 14 बार लगवाई कोरोना वैक्सीन, ऐसे हुआ खुलासा

0

कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट एक बार फिर दुनियाभर के लिए खतरे के साथ ही पाबंदियों का दौर भी वापस लेकर आ गया है। लेकिन अब भी कई ऐसे लोग हैं जो कोरोना वायरस और वैक्सीन के मानकों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इंडोनेशिया से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने कोरोना वैक्सीन की 14 डोज ले ली और यह सब उसने पैसों के लिए किया है। इसका खुलासा जब हुआ तो कर्मचारियों के होश उड़ गए।

यह घटना इंडोनेशिया की है। ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि इंडोनेशिया के साउथ सुलावेसी के रहने वाले शख्स ने अभी तक कुल 14 कोरोना वैक्सीन लगवाई है। इसमें से दो डोज शख्स ने अपने नाम से लिया है बाकी दूसरों के नाम से लिया गया है। बताया गया कि शख्स दूसरों के नाम से वैक्सीन लेता था और फिर उसका सर्टिफिकेट पांच सौ से लेकर चार हजार तक में बेचता था।

इस शख्स की यह करतूत तब सामने आई जब उसने वीडियो बनाकर लोगों के सामने यह ऑफर रखा। उसने खुलेआम वीडियो बनाया और उसमें कहा कि अगर कोई और बिना इंजेक्शन लगाए उसका सर्टिफिकेट चाहता है तो उससे कॉन्टेक्ट करे। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया, इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसने पूरी कहानी बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed