विधायक ने किया सड़कों का औचक निरीक्षण
विधायक ने किया सड़कों का औचक निरीक्षण
उत्तरकाशी, क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने पुरोला क्षेत्र की सड़कों का औचक निरीक्षण किया। सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों को फटकार भी लगाई।
मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मठ, गुंदीयाटगांव, कंडियाल गांव, महर गांव आदि गांवों में सड़क निर्माण कार्यों में निम्न गुणवत्ता की शिकायत पर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों में पारदर्शिता, उच्च गुणवत्ता बनाये रखने के लिए शख्त निर्देश दिए। पुरोला से गुंडियाटगांव व कंडियालगांव से महरगांव मोटर मार्ग का चौड़ीकरण व डामरीकरण कार्य चल रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों ने विभाग तथा ठेकेदारों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कार्यों में निम्न गुणवत्ता की शिकायत की। जिसके बाद विधायक ने कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। जहां जारी डामरीकरण पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए विभागीय अधिकारियों को कार्यों में गुणवत्ता लाने के निर्देश दिए। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि क्षेत्र में हो रहे घटिया निर्माण कार्यों को लेकर ग्रामीण आये दिन शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डामरीकरण में मानकों के विपरीत निम्न गुणवत्ता की निर्माण सामग्री का प्रयोग किये जाने से हप्तेभर में ही डामर उखड़ रहा है, जो साफ दिख रहा है। औचक निरीक्षण में लोकेंद्र कंडियाल, लोकेश बडोनी, बीरेंद्र रावत, जगदीश भारती, पवन नैटियाल, चरण शाह, बिजेंद्र पंवार, जगमोहन पंवारआदि थे।