कंगना रनौत को मशहूर डायरेक्टर बिमल रॉय की फैमिली से मिली ये खास चीज, पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने जताई खुशी
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम पर कुछ खास तस्वीरे शेयर कीं हैं, जिनमें डायरेक्टर की सीट पर बैठकर कैमरा के साथ पोज देती नजर आ रही है। कंगना ने इन फोटोज जरिए गुजरे जमाने के जानेमाने डायरेक्टर बिमल रॉय और उनकी फैमिली का धन्यवाद भी किया। एक्ट्रेस के पोस्ट के अनुसार ये उनकी ये तस्वीरें अपकमिंग फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू ‘(Tiku Weds Sheru) के सेट की हैं।
फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा है , “यह कोई सामान्य दिन नहीं है, आज टीकू वेड्स शेरू के एक सेट में मुझे भारतीय सिनेमा के 1950 के स्वर्ण युग से एक दुर्लभ रत्न, न्यूऑल कैमरा मिला। जैसा कि मैं अपनी दूसरी फीचर फिल्म ‘इमरजेंसी’ का निर्देशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं, यह किसी वरदान से कम नहीं है। फिल्मांकन के लिए हमें यह कीमती रत्न देने के लिए बिमल रॉय जी के परिवार को धन्यवाद।”