इंदौर में बही राष्ट्रप्रेम की गंगा, आजादी के दीवानों का हुआ सम्मान !          – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

इंदौर में बही राष्ट्रप्रेम की गंगा, आजादी के दीवानों का हुआ सम्मान !         

0

इंदौर में बही राष्ट्रप्रेम की गंगा, आजादी के दीवानों का हुआ सम्मान !         

स्वतंत्रता सेनानी परिवार राष्ट्रीय सम्मेलन के दो दिवसीय महाधिवेशन में लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि जिन शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वजह से आज हम आजादी की सांस ले रहे है, उनके वंशज जब अपने पूर्वजों का परिचय देते हैं तो पूरा परिवार विशिष्ट हो जाता है। उन्होंने महात्मा गांधी के आजादी आंदोलन में योगदान को याद किया और जीवित स्वतंत्रता सेनानियों के दर्शन करके स्वयं को धन्य महसूस किया। उत्तराखंड से आए श्रीगोपाल नारसन व प्रदेश महासचिव अशोक संधु के संचालन में आयोजित महासम्मेलन गरिमापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

सामाजिक सद्भाव के प्रखर वक्ता इरफान इंजीनियर ने विस्तार से आजादी की घटनाओं का जिक्र किया और बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन में सभी वर्ग व सभी क्षेत्रों के लोगों का योगदान रहा है। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन व पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का सम्मान किया। आयोजन के संयोजक श्री सुधीर सेठिया तथा प्रदेशाध्यक्ष श्री अजय सीतलानी ने अतिथियों की आगवानी की व अभिनन्दन किया।

सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में हरिद्वार से पधारे स्वामी शरद पुरी जी ने अपनी शुभकामनाएं स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को दीं और उनकी देशसेवा को नमन किया। सम्मेलन स्थल पर आजादी के इतिहास से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगाई गई।सम्मेलन में स्वतंत्रता सेनानियों व उनके उत्तराधिकारियों ने अपने संबोधन में जानकारी दी कि देश मे 7 लाख स्वतंत्रता सेनानियों के 2 करोड़ उत्तराधिकारी अपना अधिकार प्राप्त करने की हैसियत रखते हैं।

इस अवसर पर अमर शहीद मंगल पांडे के वंशज श्री रघुनाथ पांडे, शहीद जगदीश वत्स के भांजे श्रीगोपाल नारसन, अमर शहीद रणमत सिंह के वंशज श्री कृष्णेन्द्र प्रताप सिंह, सहित कई शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री हरिराम गुप्ता, श्री नित्यानन्द शर्मा,श्री रमेश कुमार मिश्रा, सरदार गुरिंदर पाल सिंह,श्री राम चन्द्र पिल्दे, श्री अवधेश कुमार पन्त, श्री कमलेश पांडेय सुरेंद्र बुटोला, श्री सुरेंद्र दुबे, श्री अरविन्द गुप्ता सहित कई पदाधिकारियों ने स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े परिवारों के सम्मान की वकालत करते हुए संघर्ष करने का सुझाव दिया।

स्वतंत्रता सेनानी परिवार राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन संगठन के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने दो दिनों के इस सम्मेलन में हुए विचार मंथन के बाद सर्वसम्मति से लिए गए निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने कहा देश के स्वतंत्रता सेनानियों, शहीद वंशजों व उनके उत्तराधिकारियों ने स्वयं को राष्ट्रीय परिवार घोषित करने, शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल करने, राज्यसभा में दो सांसद स्वतंत्रता सेनानी परिवारों से मनोनीत करने, केंद्र व राज्य सरकारों में संवैधानिक पदों पर भी मनोनीत करने के प्रस्ताव पारित किए गए। मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने आपस में भाई चारे से रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में इसे मिटाने की कोशिश की जा रहा है। आजादी का जश्न आज वे लोग मना रहे है, जिनका आजादी के आंदोलन में कोई योगदान नहीं रहा। आजादी से जुड़े परिवार देश चलाने की हैसियत रखते हैं। सम्मेलन में मौजूद सभी लोगों को राष्ट्रीय महासचिव श्री जितेन्द्र रघुवंशी ने देश और तिरंगे के साथ संगठन में एकजुटता की शपथ दिलाई।

इस आयोजन की सफलता में सेवाधाम आश्रम उज्जैन के परमाध्यक्ष समाजसेवी श्री सुधीर भाई गोयल जी तथा स्वामी शरद पुरी जी का सराहनीय योगदान रहा। संयोजक श्री सुधीर सेठिया, प्रदेशाध्यक्ष श्री अजय सीतलानी तथा महासचिव श्री अशोक सिंधु जी का पुरुषार्थ सराहनीय रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *