कस्टमर केयर अधिकारी बनकर 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी की
कस्टमर केयर अधिकारी बनकर 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी की
देहरादून, गढी कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति से आईसीआईसीआई का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक योगेश कुमार निवासी स्व. रमेश कुमार दयानगरी गढ़ी कैंट के बीते दिसंबर माह में क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन किया था। तीन दिन बाद ज्वाईनिंग फीस के नाम से 500 रुपये काट लिए गए। इंटरनेट पर कस्टर केयर का नंबर सर्च करने के बाद कॉल की तो उक्त व्यक्ति ने खुद को आईसीआईसीआई बैंक का कर्मचारी बताया और गलती से पैसे काटने की बात कहते हुए एप्लिकेशन डाउनलोड कर काटे गए पैसे उसी खाते में वापस करने की बात कही। एल्पीकेशन डाउनलोड करते ही 70 हजार और फिर 10 हजार रुपये कट गए। इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।