झुकने को तैयार नहीं बोरिस जॉनसन, MVA सरकार जैसा ब्रिटिश सरकार का हाल ! बगावत पर उतरे मंत्री
लंदन। वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद के इस्तीफे के कारण उपजे संकट का सामना कर रहे ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने पद पर बने रहेंगे। कयास लगाए जा रहे थे कि बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं लेकिन खबर सामने आ रही है कि वो पद का त्याग नहीं करेंगे बल्कि चुनौतियों का सामना करेंगे। ब्रिटिश सरकार का हाल बिल्कुल महाराष्ट्र जैसा ही दिखाई दे रहा है।
बोरिस जॉनसन की अपनी कंजर्वेटिव पार्टी का हाल बिल्कुल महाराष्ट्र की शिवसेना जैसा हो गया है। दो कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफे से उपजे संकट के बाद इस्तीफा की छड़ी लग गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 40 से ज्यादा मंत्रियों ने अपने पद का त्याग कर दिया और बोरिस जॉनसन सरकार का हाल बिल्कुल महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार जैसा हो गया।
ऋषि सुनक और साजिद जाविद ने 5 जुलाई को अपने पद का त्याग किया और कहा कि उन्हें बोरिस जॉनसन के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है और उनके इस बयान के बाद मानो बोरिस जॉनसन की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गईं। हाल ही में बोरिस जॉनसन ने अविश्वास प्रस्ताव का सामना किया था और बहुत कम अंतर से सरकार को बचाया था।
क्या पद से इस्तीफा देंगे जॉनसन ?
बोरिस जॉनसन ने अपने इस्तीफे की लगातार उठ रही मांगों के जवाब में कहा कि कठिन परिस्थितियों में किसी प्रधानमंत्री का काम, जब आपको भारी जनादेश सौंपा गया है, आगे बढ़ते रहना है, और मैं यही करने जा रहा हूं। इसके साथ ही बोरिस जॉनसन खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं और वो पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।
कंजर्वेटिव पार्टी के साथ-साथ उन्हें संसद में विरोधी खेमे के सवालों का भी सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच साजिद जाविद ने संसद की कार्यवाही में शामिल हुए और भाषण दिया। उन्होंने कैबिनेट के सदस्यों से बोरिस जॉनसन को समर्थन देने के फैसले पर पुनर्विचार करने का आह्वान किया।