आज का राशिफल
🙏🏻हर हर महादेव 🙏🏻
🚩 *~ सनातन पंचांग ~* 🚩
🌤️ *दिनांक – 21 जनवरी 2026*
🌤️ *दिन – बुधवार*
🌤️ *विक्रम संवत 2082*
🌤️ *शक संवत -1947*
🌤️ *अयन – उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु – शिशिर ॠतु*
🌤️ *मास – माघ*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – तृतीया 22 जनवरी रात्रि 02:47 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
🌤️ *नक्षत्र – धनिष्ठा दोपहर 01:58 तक शतभिषा*
🌤️ *योग – व्यतीपात शाम 06:58 तक तत्पश्चात वरीयान*
🌤️ *राहुकाल – दोपहर 12:50 से दोपहर 02:13 तक*
🌤️ *सूर्योदय – 07:19*
🌤️ *सूर्यास्त – 06:20*
👉 *दिशाशूल – उत्तर दिशा मे*
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
💥 *विशेष – *तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🚩~*सनातन पंचांग* ~🚩
🌷 *वसंत पंचमी* 🌷
➡️ *23 जनवरी 2026 शुक्रवार को वसंत पंचमी है।*
🙏🏻 *सारस्वत्य मंत्र लिए हुए जो भी साधक हैं , सरस्वती माँ का पूजन करें और सफेद गाय का दूध मिले अथवा गाय के दूध कीu खीर बनाकर सरस्वती माँ को भोग लगायें । सफेद पुष्पों से पूजन करें और जिन विद्यार्थियों ने सारस्वत्य मंत्र लिया है वे तो खास जीभ तालू पर लगाकर सारस्वत्य मंत्र का जप इस दिन करें तो वे प्रतिभासम्पन्न आसानी से हो जायेंगे ।*
🙏🏻 *वसंत पंचमी सरस्वती माँ का आविर्भाव का दिवस है । जो भी पढ़ते हों और शास्त्र आदि या जो भी ग्रन्थ, उनका आदर-सत्कार-पूजन करो । और भ्रूमध्य में सूर्यदेव का ध्यान करो । जिससे पढ़ाई-लिखाई में आगे बढ़ोगे ।*
🙏🏻
🚩 *~ सनातन पंचांग ~* 🚩
🌷 *चतुर्थी तिथि विशेष* 🌷
➡️ *22 जनवरी 2026 गुरुवार को विनायक चतुर्थी है।*
🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी भगवान गणेशजी हैं।*
📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।*
🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*
🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*
➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*
🚩 *~ सनातन पंचांग ~* 🚩
🙏🏻🌹🌻☘🌷🌺🌸🌼💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
🌹आपका जन्मदिन: 21 जनवरी🌹
दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।
आपके लिए खास
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
आपकी जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल
परिवार: दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।
करियर: नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
कारोबार: नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे।
मेष राशि
आपको आज संतान के संबंध में कोई चिंता परेशानी हो सकती है. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. लेकिन आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल करना होगा. आपको आज कूटनीति का भी फायदा मिलेगा. आज की शाम आप परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत करेंगे. छात्रों को अपनी परीक्षा की तैयारी और तेजी से करनी होगी. आज आपके पिता पारिवारिक कारोबार में सहायता कर सकते हैं. जोखिम लेने से आपको आज बचना चाहिए.
भाग्यशाली अंक 1
भाग्यशाली रंग लाल
उपाय हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा. आपको आज संतान संबंधी किसी चिंता परेशानी से राहत मिलेगी. राजनीति के क्षेत्र में आज आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी. सामाजिक कार्यो मे भी आपको आज सम्मान मिलेगा. पारिवारिक व्यवसाय में आपको अपने पिता का पूरा सहयोग मिलेगा. आर्थिक स्थिति आज बेहतर होगी. रचनात्मक सोच का फायदा मिलेगा.
भाग्यशाली अंक 6
भाग्यशाली रंग सफेद
उपाय मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोग के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. आपको आज अपने सामान का ध्यान रखना चाहिए, चोरी होने या खोने का भय बना रहेगा. आप आज अपने परिजनों के साथ किसी धार्मिक कार्य में शामिल हो सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों को आज व्यापार में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. व्यस्त दिनचर्या के बीच आप अपनी लव लाइफ के लिए समय जरूर निकाल पाएंगे.
भाग्यशाली अंक 5
भाग्यशाली रंग हरा
उपाय गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है. सितारे बताते हैं कि आज आपको कार्यक्षेत्र में शुभ समाचार मिलने की संभावना है. व्यापार के लिए आज का दिन शुभ रहेगा, आपको कोई अच्छी डील मिलगी. आपकी मेहनत के अनुसार परिणाम मिलने से मन आनंदित होगा. संतान की ओर से खुशी पाएंगे. बच्चों से संबंधित कोई काम आपका पूरा होगा. राजकीय मान, पद और प्रतिष्ठा में आज वृद्धि होने का संयोग बनेगा.
भाग्यशाली अंक 2
भाग्यशाली रंग सफेद
उपाय शिवलिंग पर दूध अर्पित करें
सिंह राशि
आपकी राशि में शुक्र विराजमान हैं ऐसे में आज आपकी वाणी की सौम्यता सम्मान दिलाएगी. विरोधी और शत्रु आज अधिक सक्रिय रहेंगे इसलिए आपको इनसे सतर्क रहना होगा. वैवाहिक जीवन मे आपसी तालमेल बना रहेगा. लव लाइफ के मामले में भी आज का दिन अनुकूल रहेगा. आपको आज कोई गिफ्ट मिलने का भी योग बना हुआ है. पारिवारिक जीवन आपके लिए आनंद रहेगा.
भाग्यशाली अंक 1
भाग्यशाली रंग सुनहरा
उपाय सूर्य को जल अर्पित करें
कन्या राशि
कन्या राशि के लिए आज का दिन ग्रहों गोचर के प्रभाव से मिलाजुला रहेगा. व्यापार के क्षेत्र में चल रहे प्रयासों से आज आपको अल्पकालीन सफलता मिलेगी. आपके घर में आज कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें खर्च भी होगा लेकिन इससे आपका प्रभाव और सम्मान बढ़ेगा. माता का भी आज आपको स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है. आपके सितारे बता रहे है कि कन्या राशि के छात्र आज शिक्षा के प्रति गंभीर रहेंगे और इसका इनको शुभ परिणाम प्राप्त होगा.
भाग्यशाली अंक 5
भाग्यशाली रंग हरा
उपाय तुलसी को जल अर्पित करें
तुला राशि
तुला राशि के लिए आज का दिन कमाई के लिहाज से अच्छा रहेगा, कुछ नए संपर्क बनेंगे जो आपके लिए फायदेमंद होगा. आज आपके परिवार में किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है. परिवार के लोगों की खुशियां बढ़ेंगी. लेन देन की कोई समस्या कई दिनों से चल रही है तो आज उसका समाधान हो सकता है और आपको आज अचानक धन लाभ मिल सकता है. प्रेम संबंधों में अनुकूलता रहेगी, जिससे आप आनंदित अनुभव करेंगे.
भाग्यशाली अंक 6
भाग्यशाली रंग गुलाबी
उपाय मां लक्ष्मी को गुलाब का फूल चढ़ाएं
वृश्चिक राशि
आपको आज आर्थिक लाभ मिलेगा. लेकिन सेहत के मामले मे भी आपको आज अपना ध्यान रखना होगा. परिवार में संतुलन बनाए रखने से आपको सकारात्मक बल मिलेगा और सुखद समय व्यतीत होगा. शाम तक कोई शुभ समाचार मिलने के प्रबल योग हैं. कार्यक्षेत्र में आपके शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे, लेकिन डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे चाहकर भी आपका अहित नहीं कर पाएंगे.
भाग्यशाली अंक 9
भाग्यशाली रंग मैरून
उपाय हनुमान चालीसा का पाठ करें
धनु राशि
धनु राशि के लिए आज का दिन लाभदायक होगा. आपको आज आर्थिक लाभ मिलेगा. आप जो भी काम करते हैं उसमें आपको सफलता मिलेगी. ससुराल पक्ष से भी धन प्राप्ति के योग हैं, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. अगर आप व्यापार करते हैं तो आज आपको लाभ मिलने की संभावना है, लेकिन ध्यान रहे किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा करना नुकसानदायक हो सकता है. आपको आज सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका मिलेगा. दाम्पत्य जीवन में सुखद अनुभूति होगी. कार्यक्षेत्र में किसी महिला मित्र से सहयोग से लाभ मिलने का योग बना है.
भाग्यशाली अंक 3
भाग्यशाली रंग पीला
उपाय केले के पेड़ की पूजा करें
मकर राशि
मकर राशि के लिए आज का दिन लाभदायक होगा. आज आपको पारिवारिक और आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी. नौकरी के क्षेत्र में चल रहे प्रयास फलीभूत होंगे. कारोबारी जातकों के लिए आज लाभ के नए अवसर सामने आ सकते हैं. पारिवारिक बिजनेस में सफलता आज आपके हाथ लगेगी. आपको आज जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. ससुराल पक्ष से आपको आज अपेक्षित लाभ मिल सकता है. आज शाम आप प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान कर सकते हैं. आपके लिए सलाह है कि आप आज किसी दूसरों के मामलों से खुद को दूर रखें.
भाग्यशाली अंक 8
भाग्यशाली रंग नीला
उपाय शनि मंदिर में तेल का दीपक जलाएं
कुंभ राशि
आपको आज कार्यक्षेत्र में सजग होकर काम करना होगा. परिश्रम के बाद ही आज सफलता मिलने का योग बना है. आपके सितारे बताते है कि आज आपको किसी कारण से छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. सेहत के मामले में आज का दिन नरम रहेगा, आपको आज बाहरी खानपान से परहेज रखना होगा. आपको आज लव लाइफ में प्रेमी की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. लोहे से संबंधित काम करने वाले जातकों की आज अच्छी कमाई होगी. आपको आज किसी अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन से लाभ मिलेगा.
भाग्यशाली अंक 8
भाग्यशाली रंग आसमानी
उपाय जरूरतमंद को काले तिल दान करें
मीन राशि
मीन राशि के लोगों के लिए आज दिन मिलाजुला रहेगा. किसी गलत निर्णय से नुकसान हो सकता है, इसलिए आज सोच विचार कर ही आपको कोई भी फैसला लेना चाहिए. आर्थिक मामलों में आज आपको अपने खर्च पर नियंत्रण रखना चाहिए. किसी सगे संबंधी की आपको आज मदद करनी होगी. सेहत का भी आज आपको ध्यान रखना होगा. छात्रों की रुचि पढ़ाई में बनी रहेगी. कुछ अनचाहे खर्च भी आपको आज करने होंगे.
भाग्यशाली अंक 7
भाग्यशाली रंग पीला
उपाय भगवान विष्णु का स्मरण करें
