69 हजार शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में मायापति दुबे को पुलिस व एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
भदोहीः यूपी में69000 शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले के व गैंगस्टर के आरोपी मायापति दुबे को प्रयागराज पुलिस व स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रयागराज पुलिस ने यह गिरफ्तारी भदोही पुलिस के सहयोग से की है. भदोही के कोइरौना थाना क्षेत्र के बारीपुर गांव निवासी मायापति की गिरफ्तारी बगल गांव फुलवरिया में स्थित उसी के ईंट भट्ठे से की गई. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में थी. कोइरौना थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि मायापति गैंगेस्टर मामले में वांछित चल रहा था. प्रयागराज से आई टीम गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.
वर्ष 2020 में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती धांधली मामले में भदोही के कोइरौना इलाके के बारीपुर गांव के मायापति दुबे व उसके सगे छोटे भाई तत्कालीन बारीपुर के ग्राम प्रधान रुद्रपति दुबे उर्फ श्रवण का प्रमुख रूप से नाम सामने आया था. एक अभ्यर्थी के तहरीर पर मामले का संज्ञान लेते हुए प्रयागराज के सोरांव थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. रुद्रपति दुबे को उसी समय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. प्रयागराज के केएल पटेल व तीन-चार अन्य की भी गिरफ्तारी हुई थी.