मुख्यमंत्री ने आयोजित होने वाली जी-20 बैठक की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

मुख्यमंत्री ने आयोजित होने वाली जी-20 बैठक की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण

0

रुद्रपुर – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पन्तनगर पहुॅचकर रामनगर में आयोजित होने वाली जी-20 बैठक की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया और उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा राज्य के लिए यह ऐतिहासिक आयोजन (बैठक) हैं और इस आयोजन से उत्तराखण्ड को वैश्विक पटल पर नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि बैठकों के भव्य एवं सफल आयोजन हेतु किसी भी प्रकार कमी न रहे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जी-20 की बैठकों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं एवं कार्यों में तेजी लाकर समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने लोनिवि, विद्युत, जल संस्थान, वन विभाग, पन्तनगर एयरपोर्ट प्रबन्धन, एनएचएआई, जिला विकास प्राधिकरण, शहरी विकास, पंचायतीराज, स्वास्थ्य आदि विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए सभी कार्यों को समयबद्धता से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने
मुख्यमंत्री ने पन्तनगर-मटकोटा मार्ग के स्थलीय निरीक्षण के दौरान चल रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि युद्ध स्तर पर काम करते हुए कार्यों को तेजी से पूरा किया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि चल रहे कार्यों पर पैनी नज़र रखते हुए दिन-प्रतिदिन प्रगति कार्यों की समीक्षा की जाये। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण भी किया।
इस दौरान मेयर रामपाल सिंह, मण्डलायुक्त दीपक रावत, आईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, एसएसपी मन्जूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण हरीश काण्डपाल, प्रशिक्षु आईएएस अनामिका, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, पीडी एनएचएआई योगेन्द्र शर्मा, प्रदेश मंत्री भाजपा विकास शर्मा सहित सुरेश परिहार, उत्तम दत्ता, विवेक सक्सेना, अमित नारंग आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed