वकीलों की समस्याओं के लिए हमेशा लडा़ हूँ और लडता रहूंगा – अनिल पंडित
देहरादून l आज देहरादून बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता व उत्तराखंड बार काउंसिल के सदस्य अनिल पंडित एडवोकेट ने सचिव पद के लिए अपना नामांकन भरा l
अनिल पंडित एडवोकेट ने कहा कि 2017 में वह सचिव पद पर जीते थे तो उन्होंने वकीलों के लिए कई अच्छे कार्य करने के प्रयास किए थे जिसमें उन्होंने वकीलों की मुख्य समस्या चेंबर को लेकर थी तब उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलकर वकीलों के चेंबर हेतु 5 बीघा जमीन उपलब्ध कराई थी लेकिन अगले वर्ष चुनाव में बार एसोसिएशन में अन्य लोग आ गए जिसके उन पदाधिकारियों द्वारा कोई प्रयास ना किया गया जिसके चलते वह जमीन अधर में लटक गईl
उन्होंने कहा कि चुनाव जीतते ही उनका पहला प्रयास होगा कि वह समस्त वकीलों के लिए चेंबर की व्यवस्था उपलब्ध कराएंगे श्री पंडित ने बताया कि कोर्ट में पानी, टॉयलेट, पार्किंग की अव्यवस्था है जिसे ठीक करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी l पंडित ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी देहरादून व उत्तराखंड बार काउंसिल के सदस्य हैं और एक वकील भी हैं जो पूरी सहायता करेंगे और वकीलों की समस्त परेशानियों को दूर करने में सहयोग देंगेl अनिल पंडित ने सभी वकीलों से एकजुट होकर उन्हें विजई बनाने की अपील करते हुए कहा कि उन्होंने जो वादे किए हैं वह पूरा करेंगे और अधिवक्ता समाज के लिए सदस्यों उपलब्ध रहेंगे l