डेढ़ साल के बच्चे को बाथटब में छोड़कर मां फोन में हुई बिजी, डूबने से बच्चे की मौत – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

डेढ़ साल के बच्चे को बाथटब में छोड़कर मां फोन में हुई बिजी, डूबने से बच्चे की मौत

0

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक दर्दनाक हादसा हुआ । डेढ़ साल के बच्चे को नहलाते समय एक मां फोन पर बात करने लगी. इसी दौरान उसकी थोड़ी सी नजर हटी तो बाथटब में बैठे उसके बच्चे की डूबने से मौत हो गई. घटना धौलाना थाना क्षेत्र के काजीवाड़ा मुहल्ले की है. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन परिवार वालों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के मुताबिक घटना रविवार दोपहर की है. बच्चे की मां ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि रविवार को बहुत अच्छी धूप हुई थी. इसलिए दोपहर में उसने पानी गर्म किया और बाथटब में लेकर अपने डेढ़ साल के बच्चे को नहलाने लगी. इतने में किसी जानकार का फोन आ गया. ऐसे में उसने बच्चे को बाथटब में बैठा छोड़ दिया और फोन पर बात करने लगी. दो मिनट बाद फोन कटते ही उसका ध्यान बच्चे की तरफ गया और आई तो देखा कि बच्चा पानी में डूबने की वजह से अचेत हो चुका है. बच्चे की हालत देखकर वह चिल्लाने लगी. शोर सुनकर पहुंचे बाकी परिजनों ने आनन फानन में बच्चे को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. पुलिस के मुताबिक अस्पताल से मेमो मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में परिवार की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है. ऐसे में फिलहाल मर्ग केस दर्ज कर पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि डेढ़ वर्षीय मासूम का नाम अयान था और वह अपने माता पिता की इकलौती संतान था. रविवार की सुबह से ही वह अपने पिता की गोद में खेल रहा था, लेकिन जब धूप निकली तो उसकी मां नहलाने के लिए उसे छत पर ले गई. जहां बाथटब में उसने गर्म पानी भर कर बैठा दिया. इतने में किसी का फोन आया तो वह फोन सुनने के लिए नीचे आ गई. उधर, बच्चा बाथटब में बैठे बैठे गिर गया और पानी में डूबने लगा. करीब दो से तीन मिनट बाद फोन सुनकर मां वापस पहुंची तो बच्चा औंधे मुंह पड़ा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed