हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मैं वोट के लिए लोगों में दिखा काफी उत्साह !!!
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बहादराबाद ब्लॉक के पथरी, मिस्सरपुर, पंजनहेड़ी, जियापोता, बहादराबाद, धनौरी, जमालपुरकलां और लालढांग समेत अन्य गांवों में पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों में उत्साह दिखा। हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दिन सोमवार को पांच दिनों बाद आसमान खुला। बारिश थमते ही वोट बरसने शुरू हो गए। गांव की सरकार चुनने के लिए युवाओं से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। बुजुर्गों और महिलाओं ने गांव के विकास तो युवाओं ने बेहतर भविष्य की उम्मीद में मतदान किया। बारिश की संभावना को लेकर भी ग्रामीण संशय में थे, लेकिन सोमवार को पांच दिन की लगातार बारिश के बाद सुबह से आमसान खुला। पूरे दिन धूप खिली और ग्रामीणों ने जोश के साथ अपना जनप्रतिनिधि के चयन के लिए वोट डाला। मिस्सरपुर मतदान केंद्र पर 80 वर्षीय बुजुर्ग कदम सिंह वोट डालने पहुंचे। कदम सिंह ने बताया कि गांवों में विकास तो दूर सफाई और खडंजा-नाली निर्माण तक ठप है। इसकी वजह 18 महीने से ग्राम पंचायत बिना जनप्रतिनिधि की रही लेकिन अब जनप्रतिनिधि मिलने से गांवों में बुनियादी विकास हो सकेगा।