आज यह चीता मेहमान बनकर आया है, कुनो नेशनल पार्क को अपना घर बनाने के लिए हमें इन चीतों को कुछ महीने देने होंगे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है इस मौके पर उन्होंने मध्य प्रदेश के कूनो-पालपुर नेशनल पार्क में नामीबिया से 8 चीतों को छोड़ा.इसके साथ ही 74 साल बाद भारत में तेंदुए की आवाज सुनाई देगी। तेंदुए को विशेष विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट लाया गया।यहां से उन्हें चिनूक हेलीकॉप्टर से कुनो नेशनल पार्क ले जाया गया। इसके बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा तेंदुओं को देखने के लिए देशवासियों को कुछ महीनों तक धैर्य रखना होगा राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुनो नेशनल पार्क में छोड़े गए तेंदुओं को देखने के लिए देशवासियों को धैर्य रखना होगा और कुछ महीने इंतजार करना होगा. आज यह चीता मेहमान बनकर आया है। इस क्षेत्र के लिए अज्ञात। कुनो नेशनल पार्क को अपना घर बनाने के लिए हमें इन चीतों को कुछ महीने देने होंगे।
इस बीच उन्होंने कहा कि दशकों पहले जैव विविधता की सदियों पुरानी कड़ी टूट कर विलुप्त हो गई थी। आज हमारे पास फिर से जुड़ने का मौका है। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की धरती पर तेंदुआ लौट आया है और मैं यह भी कहूंगा कि इन तेंदुओं के साथ-साथ भारत की प्रकृतिप्रेमी चेतना भी पूरी ताकत से जागी है. मैं अपने मित्र नामीबिया और वहां की सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। जिसके सहारे दशकों बाद तेंदुआ भारत की धरती पर वापस आया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि 1952 में हमने देश में चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया, लेकिन दशकों तक उनके पुनर्वास के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया। आज आजादी की सांझ में देश तेंदुओं के पुनर्वास के लिए नई ऊर्जा के साथ काम कर रहा है। यह सच है कि जब प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा होती है तो हमारा भविष्य भी सुरक्षित रहता है। विकास और समृद्धि के रास्ते भी खुलते हैं। जब चीता कुनो नेशनल पार्क में वापस चला जाएगा, तो घास के मैदान के पारिस्थितिकी तंत्र को बहाल कर दिया जाएगा और जैव विविधता में वृद्धि होगी।