8 छात्र छात्राओं का एन एम एम एस छात्रवृत्ति में चयन
जसपुर! जसपुर नगर के विद्यालय पंडित पूर्णानंद तिवारी इण्टर कॉलेज, जसपुर के 8 छात्र छात्राओं का चयन राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति (एन एम एम एस )में हुआ है । विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार वर्मा ने बताया कि कक्षा 8 में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की परीक्षा आयोजित कराई जाती है जिसमें उत्तीर्ण होने पर छात्र छात्राओं को ₹1000 प्रति माह की दर से छात्रवृत्ति कक्षा 12 उत्तीर्ण होने तक अर्थात 4 साल तक प्रदान की जाती है। विद्यालय के छात्र हर्ष कुमार ,रेशव कुमार, निकेश सिंह, आदित्य कुमार ,स्नेहा सिंह, सानिया, सृष्टि गौतम और अमृता भारती का चयन एन एम एम एस छात्रवृत्ति के लिए हुआ है । विद्यालय के प्रबंधक पुष्पेंद्र मोहन सिंघल ,अध्यक्ष प्रदीप गोयल सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।