13 साल के किशोर की हाई राइज बिल्डिंग से गिरकर मौत, शव नग्नावस्था में मिला
7 जून 2023 गाजियाबाद : राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र स्थित रेड एपल सोसाइटी के बंद पड़ी हाईराइज बिल्डिंग से गिरकर मंगलवार रात एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसका शव नग्न अवस्था में पड़ा था पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आखिर वो कौन था और इस बिल्डिंग तक कैसे पहुंचा। यहां एक टावर लंबे वक्त से बंद पड़ा है। इसके निर्माण को लेकर कोर्ट केस चल रहा है बिल्डर समेत कई लोग धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद हैं मंगलवार रात 10 बजे के आसपास पुलिस को इस बिल्डिंग से किसी के गिरने की सूचना मिली तत्काल नंदग्राम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। वहां जमीन पर एक किशोर का शव नग्न अवस्था में पड़ा था. उसके सिर से खून बह रहा था। उम्र करीब 13 साल के आसपास थी। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर सुबूत जुटाए एसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि पहला काम मृतक की पहचान करना है उसके बाद ही पुलिस आगे की कड़ियां जोड़ पाएगी मृतक की पहचान के बाद पुलिस पता लगाने में जुटेगी की ये कोई हादसा है या फिर साजिश.
।