10 जून को 57 राज्यसभा सीटों पर चुनाव
राज्यसभा की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होना है चुनाव में सिर्फ 3 दिन बाकी है राजस्थान हरियाणा महाराष्ट्र और कर्नाटक में 4 सीटों पेंच फस गया है ऐसे में यहां पार्टियों को हॉर्स ट्रेडिंग और क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है। उम्मीदवार जहां तोड़फोड़ की राजनीति में जुटे हैं तो पार्टियों ने अपने विधायकों को रिसोर्ट में छुपा दिया है विधायक इधर उधर ना हो इसके लिए कड़ी पहरेदारी भी हो रही है। राजस्थान से महाराष्ट्र तक विधायकों को साधने की कवायद जारी है राजस्थान में कांग्रेसी और समर्थन देने वाले अन्य विधायकों को उदयपुर रिसोर्ट में रखा गया है गहलोत लगातार विधायकों के संपर्क में हैं वे एक-एक विधायक से निजी तौर पर बात कर रहे हैं ताकि एक भी विधायक उनके खेमे सेना चटक सकेत उदयपुर रिजॉर्ट्स में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार मुकुल वासनिक रणदीप सुरजेकवाला और प्रमोद तिवारी भी मौजूद रहे ।बीजेपी भी अपने विधायकों को लेकर सतर्क हैं ।बीजेपी के सभी विधायकों को जयपुर से बाहर रिसॉर्ट में शिफ्ट किया गया है ।बीजेपी नेता का कहना है कि ट्रेनिंग कैंप में कई सेशन होंगे कुछ विधायक जयपुर आगरा हाईवे पर अपने आप से रिसोर्ट में ठहरने पहुंचे हैं, वहीं अन्य विधायक दो बसों द्वारा रिसोर्ट में शिफ्ट किए गए हैं बीजेपी नेता के मुताबिक करीब 60 विधायक ट्रेनिंग कैंप में पहुंच गए हैं बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा यह ट्रेनिंग कैंप राज्यसभा में वोटिंग की ट्रेनिंग देने के लिए रखा गया है विधायकों को वरिष्ठ नेता भी संबोधित कर सकते हैं।