उत्तराखंड

हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी, 12 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

क्लेमेंटाउन पुलिस ने 5 बवालियों को अरेस्ट किया है

7 जून 2023 देहरादून: हुड़दंग करने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई जारी है. रायपुर पुलिस ने हुड़दंग करने पर 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. वहीं थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र में हुड़दंग और लड़ाई झगड़ा करने वालों के खिलाफ अभियान के तहत 05 व्यक्तियों को ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया है.एसएसपी द्वारा सार्वजनिक स्थल में हुड़दंग और शांति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गये हैं. जिस क्रम में 03 व्यक्तियों द्वारा चूना भट्टा और 04 व्यक्तियों द्वारा अंबेडकर कॉलोनी में पार्किंग को लेकर आपस में हुड़दंग करने पर 07 व्यक्तियों को मौके पर पहुंची रायपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया गया. थाना रायपुर पुलिस ने सलमान, तेनजिंग जिन्ना पोप्पा, गणेश, सुहेल अहमद, अमजद अहमद, अजय सैनी और जयपाल सिंह को गिरफ्तार किया.वहीं मंगलवार की रात में सुभाष नगर में दो पक्षों में झगड़े की सूचना मिली थी. जिस पर थाना क्लेमेंटाउन पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक दोनों पक्षों के लोग मौके से जा चुके थे. लेकिन पुलिस द्वारा लगातार झगड़ा करने वाले युवकों को तलाश किया जा रहा था. वो दोबारा चारखंभा चौक के पास इकट्ठा होकर झगड़ा करने की फिराक में थे. इन्हें पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार किया गया. क्लेमेंटाउन पुलिस ने राघव कुमार, सक्षम सिंह, सतीश सैनी, विवेक चौधरी और चैतन्य को गिरफ्तार किया.एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि पुलिस द्वारा हुड़दंग करने वाले, रात में बिना वजह घूमने वाले और मॉडिफाइड साइलेंसर, काली फिल्म सहित हूटर लगे वाहनों के खिलाफ अभियान जारी है. हुड़दंग करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button