सीएम योगी लोकसभा चुनाव को लेकर 27 मार्च से करेंगे रैलियां की शुरुआत !!!
सीएम योगी आदित्यनाथ पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर 27 मार्च से रैलियां की शुरुआत करने जा रहे हैं. सीएम 27 मार्च से 31 मार्च तक कुल 5 दिनों में 15 रैलियां संबोधित करने वाले हैं. इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ब्रज क्षेत्र में भी चुनावी रैलियां करेंगे.
सीएम 27 मार्च को मथुरा, मेरठ और गाजियाबाद में रैली करने वाले हैं. इसके बाद 28 मार्च को सीएम मुरादाबाद, बिजनौर और अमरोहा में रैली करेंगे . 29 मार्च को सीएम योगी शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में रैली करेंगे, फिर 30 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बागपत , बुलंदशहर और नोएडा में रैली होगी. इसके बाद 31 मार्च को सीएम योगी बरेली, रामपुर और पीलीभीत में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.इस दौरान चुनावी समर में दोनों डिप्टी सीएम भी लगातार उतरे हुए दिखाई दे रहे हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बिजनौर आज जा रहे हैं. वहां वह रामलीला ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे और फिर नगीना सीट से प्रत्याशी ओम कुमार का नामांकन कराएंगे . वहीं मुजफ्फरनगर से भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के नामांकन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मौजूद रहेंगे. बीजेपी इस सीट से तीसरी बार संजीव बालियान को चुनाव लड़वा रही है. इस बार चुनाव जीतते है तो उनके लिए इस सीट से हैट्रिक होगा.