उत्तराखंड

वीकेंड पर बाहरी राज्यों के वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे : डीजीपी अशोक कुमार

वनवे यात्रा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए हरिद्वार से आने वाले वाहनों को चीला बैराज रोड पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा

उत्तराखंड : रविवार को डीजीपी ने एम्स में वाई-20 ऋषिकेश 10 के मेगा रन के शुभारंभ के बाद देहरादून, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा और वीकेंड पर यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए प्रभावी यातायात प्लान लागू जा रहा है। डीजीपी ने बताया वीकेंड पर बाहरी राज्यों के वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। बताया कि शुक्रवार दोपहर से हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऋषिकेश की ओर आने वाले बाहरी राज्यों के वाहनों को नेपाली फार्म से भानियावाला वाया रानीपोखरी, नटराज चौक होते हुए भद्रकाली की ओर भेजा जाएगा। ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग और नीलकंठ लक्ष्मणझूला मोटर मार्ग से वापसी करने वाले वाहनों को गरुड़चट्टी से चीला बैराज होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा। वनवे यात्रा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए हरिद्वार से आने वाले वाहनों को चीला बैराज रोड पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

डीजीपी ने बताया कि यातायात व्यवस्था के सुव्यवस्थित संचालन के लिए नोडल अधिकारी के तौर पर एसपी देहात कमलेश उपाध्याय और नोडल अधिकारी सीओ यातायात नरेंद्रनगर एसपी बलूनी को ऋषिकेश तैनात किया जाएगा। बताया कि दोनों अधिकारी चारधाम यात्रा और कांवड़ यात्रा में ऋषिकेश में ही प्रवास करेंगे। उन्होंने ऋषिकेश में यातायात निरीक्षक हितेश कुमार को तैनात करने के आदेश दिए। बताया कि इसके अलावा लक्ष्मणझूला क्षेत्र में एक यातायात उप निरीक्षक और 100 पीआरडी जवान भी तैनात किए जाएंगे। बैठक में एसएसपी टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी, सीओ नरेंद्रनगर आरके चमोली, सीओ यातायात नरेंद्रनगर एसपी बलूनी, ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडेय, मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह, थाना प्रभारी लक्ष्मणझूला विनोद गुसाईं, यातायात निरीक्षक मुनि की रेती सिद्धार्थ कुकरेती आदि उपस्थित थे। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि 14 अप्रैल से शुरू होने जा रहे सुपर वीकेंड से नया यातायात प्लान लागू किया जाएगा। अगर उसमें फेल हुए तो दोबारा बैठककर विकल्पों पर बात की जाएगी। श्यामपुर फाटक और तपोवन में दो बोटल नेक चिन्हित किए गए हैं। यहां पीआरडी जवान समेत 10 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। वहीं कोयल ग्रांट, चंद्रभागा पुल, पीडब्ल्यूडी तिराहा समेत विभिन्न जगहों पर भी अतिरिक्त पीआरडी जवान और पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को और भी बोटल नेक को चिन्हित करने के निर्देश दिए।

वीकेंड पर व्यापारी करें दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल
– स्थानीय नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को नेपाली फार्म से हरिद्वार रोड पर प्रवेश दिया जाएगा
– वन-वे रूट को गूगल मैप पर अपडेट कराने की चल रही बातनेपाली फार्म से भानियावाला, नटराज चौक होते हुए वाहनों को भद्रकाली भेजा जाएगा। पिछले साल मानसून सीजन के दौरान चंद्रभागा से भू-कटाव के चलते जंगला चौकी के पास ऋषिकेश देहरादून मार्ग का एक बड़ा हिस्सा नदी में समा गया था। लोक निर्माण विभाग ने टूटी हुई सड़क के पास एक दीवार खड़ी कर दी और अब दूसरी तरफ सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। रात को सड़क से गुजरने वाले वाहन धोखे के चलते सड़क किनारे की दीवार से टकरा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button